गाजीपुर
भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया आजादी का जश्न

कासिमाबाद (गाजीपुर)। पूर्व सैनिक समिति कासिमाबाद के तत्वावधान में कुतुबपुर मोड़ पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह “फौजी” द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत मुमताज़ अहमद की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सुधांशु सिंह द्वारा “हिंद देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा” गाकर पूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ाया गया।

पूर्व सैनिक नियाज़ अहमद ने अपने उद्बोधन में संगठन की मजबूती के साथ-साथ संगठन विस्तार पर बल दिया। साथ ही यह भी कहा कि हमारे देश की शान थल सेना है, जो किसी भी जंग में अगली कतार में होती है और इस पर हम सबको गर्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिक मुमताज़ अहमद ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हम सबके लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम का सफल संचालन भगवती प्रसाद वर्मा ने किया।