गाजीपुर
भुड़कुड़ा पुलिस ने कुल्हाड़ी के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 83/25 धारा 115(2)/118(1)/109(1)/333 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त संगम राजभर पुत्र गुलाब राजभर, निवासी ग्राम कोठिया थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को उत्तरी क्रासिंग बरम बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सोनकर मय पुलिस टीम शामिल रहे।
Continue Reading