मऊ
भारत सरकार की कृषि योजना में सोलर पंपिंग सेट ठगी का मामला

साइबर टीम ने दिलवाए रुपये
मऊ। भारत सरकार की कृषि योजना के तहत सोलर पंपिंग सेट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी की गई थी।
ठगी गई धनराशि 25,000 रुपये थाना चिरैयाकोट की साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराई गई है। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चिरैयाकोट साइबर पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और पीड़ित बाला यादव को उनकी ठगी गई धनराशि वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की।
पीड़ित ने इस कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों और थाना चिरैयाकोट के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि साइबर अपराध किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है, और केवल जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।
Continue Reading