मिर्ज़ापुर
भारत विकास परिषद शाखा ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

मिर्जापुर। भारत विकास परिषद्, मिर्जापुर शाखा के तत्वावधान में एक भव्य एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं। परिषद द्वारा दी जा रही सेवाओं के अंतर्गत अब तक कुल 2,494 श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जी. एस. तोमर ने परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। समाज की सेवा में हम सभी का योगदान आवश्यक है और जरूरत पड़ने पर हम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।”
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. संजय मोयौ, डॉ. अनिकेत कुमार, डॉ. जे. के. जायसवाल, डॉ. सुरेश मौर्य, तथा सुशील कुमार सिंह, रोशन लाल, अखिलेश बहादुर सिंह, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, श्री गोपाल जोशी, गोवर्धन त्रिपाठी, अनिल तिवारी, विष्णु नारायण मालवीय, गोपाल कृष्ण सविता, एवं राकेश उपाध्याय शामिल रहे।
परिषद के सदस्यों ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। इस प्रकार का सेवा कार्य समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
भारत विकास परिषद ने यह भी आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी इसी तरह के शिविरों का आयोजन लगातार होता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।