वाराणसी
भारत विकास परिषद वरुणा शाखा का 32 वां दायित्व ग्रहण संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।भारत विकास परिषद वरुणा शाखा का 32 वां दायित्व ग्रहण समारोह आज सारनाथ स्थित संस्कार वाटिका में मनाया गया इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर विवेक सूद, पंकज कुमार सिंह को सचिव ओमप्रकाश यादव को कोषाध्यक्ष व रचना भनोट को महिला संयोजिका का दायित्व ग्रहण कराया गया इसके अलावा शाखा की कार्यकारिणी में वरना परिवार में जुड़ने वाले नए सदस्यों को परिषदीय संकल्प ग्रहण कराया गया साथ ही शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में विशेष सहयोग और विशिष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को अध्यक्ष जी आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 2022- 23सत्र कार्य काल में 94 कार्यक्रम किए गए जिसमें 14 प्रांतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं भारत को जानो स्तर पर श्रेष्ठ पंजीकरण हेतु राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन द्वारा सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम के जरिए देश में ही नहीं विदेशों में भी पंजीकरण संस्था द्वारा करवाया गया था जिसमें संस्था को विशेष कीर्तिमान हासिल हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान के उपकुलपति प्रो. वांगचुक दोरजे नेगी रहे। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय दायित्व धारी निर्मल जोशी, डॉक्टर शिप्रा धर, क्षेत्रीय दायित्व धारी नवीन श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष दीव्येश मेहता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ सदस्य रमेश लालवानी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
