वाराणसी
भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा आयोजित सृजन शाखा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर का प्रारंभ प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल द्वारा एवं हमारे मुख्य अतिथि ACMO डॉक्टर शिवसागर कनौजिया द्वारा मां भारती विवेकानंद जी को पुष्प अर्पण कर एवं वंदे मातरम गायन कर किया गया। शिविर का प्रारंभ अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, जिन्होंने अपने जीवन काल मे 29 वी बार रक्तदान करते हुए कार्य कर्म की गरिमा बढ़ाई। तत् पस्ताक्ष शिविर में नौ छात्र-छात्राओं ने और दो दंपतियों ने रेखा शुक्ला संजय शुक्ला आकांक्षा सिन्हा प्रवीण सिन्हा और पिता पुत्री शाश्वती एव प्रशांत जी ने प्रथम बार रक्तदान कर वहाँ उपस्थित जन मानस को प्रेणना से ओतप्रोत कर दिया। कुल 40 लोगो ने 40 यूनिट रक्तदान किया और मुंह मीठा कर सर्टिफिकेट ,उपहार प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान कर के किया गया।
