वायरल
भारत विकास परिषद कालिंदी शाखा ने किया नि:शुल्क शरबत और बिस्किट वितरण

प्रयागराज। भारत विकास परिषद कालिंदी शाखा प्रयागराज जागृति चौराहा, कालिंदीपुरम पर भीषण तपती गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से राहगीरों एवं जनमानस के बीच नि:शुल्क शरबत एवं बिस्किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा कार्य का संचालन प्रांतीय सेवा संयोजक मनीष सिंह और शाखा सचिव मिहिर सिंह के सौजन्य से किया गया, जिसमें शाखा के सेवा संयोजक कौशिक सारखेल का भी सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष आर एस सिंह, पर्यावरण उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सचिन जायसवाल, सोनाली मिश्रा, बिनेश्वर बनर्जी, राजेश जायसवाल, मिथलेश जायसवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव, गुलाब सिंह पार्षद समेत अन्य सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। परिषद की यह सेवा पहल भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास के रूप में सामने आई है, जिसमें सामाजिक सरोकार की भावना स्पष्ट झलकती है।