कोरोना
भारत में कोरोना का नया वैरियंट कितना खतरनाक ?
नई दिल्ली – चीन के शीर्ष श्वसन रोग विशेषज्ञ झोंग नानशन ने सर्दी के मौसम में कोविड-19 के मामलों में हल्की वृद्धि की चेतावनी दी है और बुजुर्गों व संवेदनशील आबादी को जल्द से जल्द टीका लगवाने को कहा है | लेकिन भारतियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि देश की लगभग 93 % आबादी में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी मिली है लेकिन फिर भी भारतियों को सतर्क रहने की जरूरत है | लेकिन इस खबर ने वापस चिंता बढ़ा दी है | मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी ताजा मामले सामने आए हैं | पिछले 24 घंटे में देशभर में 250 मामले सामने आए है | केरल में वैरिएंट जेएन.1 मिला है | कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। आज इसे लेकर एसओपी जारी की गई। केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए है। केरल में संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एसओपी जारी कर एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है।