चन्दौली
भारत माला परियोजना: प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित किसानों की भूमि का जल्द से जल्द सत्यापन कर उन्हें मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी लेखपाल या अन्य अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने अधिकारियों को मार्च माह तक सभी लंबित भुगतानों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक प्रभावित किसानों की सूची अनिवार्य रूप से तैयार की जाए और उन्हें समय पर मुआवजा सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, ओसी अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Continue Reading