खेल
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच टाई, रोहित शर्मा की मेहनत पर फिरा पानी
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया और यह मैच टाई हो गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन ही बना सकी।
इस रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और उसके दो विकेट शेष थे। 48वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान असलंका ने शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को लगातार गेंदों पर आउट करके मैच टाई करवाया।
बात करें भारतीय बल्लेबाजी की तो रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 58 रनों की शानदार पारी खेली। शुभमन गिल 35 गेंद में सिर्फ 16 रन ही बना सके। जबकि वाशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा विराट कोहली ने इस मुकाबले में 32 गेंदों पर 24 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाया। बाकी बल्लेबाजों में केएल राहुल 31 रन, अक्षर पटेल 33 रन और कुलदीप यादव ने 2 रन बनाया।
श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेलालागे सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए। पथुम निसांका 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 75 गेंद में 9 चौके लगाए। वानिंदु हसरंगा ने 24, धनंजय ने 17, लियानागे ने 20, असालंका ने 14 और कुसल मेंडिस ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 47 और अक्षर पटेल ने 33 गेंद में 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए।