खेल
भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा
रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी T20 में रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने सुपर ओवर में जाकर मैच जीता। सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है।
भारत ने तीसरे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन जोड़े। ऐसे में मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। वॉशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में वाइड समेट दो रन दिए और फिर कप्तान सुर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर विजयी परचम फहरा दिया। तीसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
सुपर ओवर में श्रीलंका के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर ने ओवर फेंका। उनकी पहली गेंद जरूर वाइड रही, लेकिन अगली तीन गेंदों के भीतर ही श्रीलंकाई पारी दो रन पर सिमट गई। नियम के हिसाब से परेरा और निसानका के दो विकेट गिरते ही श्रीलंकाई पारी खत्म हो गई। तीन रनों का लक्ष्य का पीछा करने कप्तान सूर्य़कुमार के साथ शुभमन गिल मैदान पर उतरे। स्ट्राइक सूर्या ने ली और उन्होंने थीक्ष्णा की पहली ही गेंद पर स्वीप से चौका जड़कर 5 गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिला दी। इस तरह भारत ने मेजबानों के खिलाफ सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया।
इससे पहले बारिश के कारण टॉस में एक घंटा दस मिनट की देरी हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुभमन गिल को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। गिल ने टीम के लिए 39 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल इस मैच 10 रन पर आउट हो गए। संजू सैमसन डक पर आउट हो गए। जबकि रियान पराग 26 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चल पाया और वो 8 रन पर जबकि रिंकू सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने इस मैच में 13 रन की पारी खेली जबकि श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
श्रीलंका टीम के लिए कुसल परेरा ने 46 और कुसल मेंडिस ने 43 रनों की पारी खेली। जबकि पथुम निसंका ने 26 रन बनाए। इनके अलावा बाकी गेंदबाज सिर्फ आते-जाते रहे। जबकि भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर रिंकू सिंह ने किया, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके। फिर आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 6 रन चाहिए थे, तब सूर्या खुद गेंदबाजी पर आए। उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए और हारे हुए मैच को टाई कराया। बाद में सुपर ओवर से भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।