खेल
भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, 2-0 की बनाई बढ़त
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को पल्लेकेल स्थित पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने कुसल परेरा की 54 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के कारण भारत का टारगेट 8 ओवर में 78 रन कर दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके। श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसारंगा ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। टीम के लिए कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जबकि पथुम निसंका ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में कामिंदु और परेरा को शिकार बनाकर टीम की वापसी कराई। अगले ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई ने दासुन शनाका और वानिंदु हसारंगा को जीरो पर आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला ओवरऑल बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. जबकि पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट हासिल किया।