खेल
भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया
श्रृंखला में की 1-1 की बराबरी, बुमराह और अश्विन की धारदार गेंदबाजी
रिपोर्ट – सुभाष चन्द्र सिंह
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे वर्तमान श्रृंखला के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को चौथे दिन 106 रनों से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले हैदराबाद में इंग्लैंड ने भारत पर 28 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की ओर से चौथी पारी में जैक क्राउली ने 73 रन और टाॅम हार्डली ने 36 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 46 रन और 72 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। एक विकेट पर 67 रन से आज आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम लंच तक पांच और विकेट गंवाकर संकट से घिर गई थी। इसके बाद लंच और टी ब्रेक के बीच दो विकेट गिरे। टी ब्रेक के बाद कुछ ही देर में इंग्लैंड की टीम 69.2 ओवर में 292 रन बनाकर रन आऊट हो गई थी। इस तरह भारत को 106 रनों से जीत हासिल हुई।
भारत ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड हासिल हुई थी। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 104 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए थे।
