खेल
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से किया पराजित
दुबई। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर कुछ चिंताएं उभरकर सामने आईं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर संघर्ष करता नजर आया। शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकीं, जबकि अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना 22 गेंदों में 21 रन ही बना पाईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
जब टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गया तब जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने पारी को संभाला। जेमिमा ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि रिचा घोष ने 25 गेंदों पर 36 रन (2 छक्के और 2 चौके) बनाए। दीप्ति शर्मा 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहीं।
गेंदबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 खिलाड़ियों को आजमाया। टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट आशा शोभना ने लिए, जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को लक्ष्य से पीछे रखा।
मुख्य टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।