खेल
भारतीय टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को पहली बार 4-1 से हराया
धर्मशाला। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को चार एक से हराकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन बनाए।
भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए तथा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिला। तो वहीं एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला। भारत ने पहली पारी में 477 बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने अपनी पारी में 418 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से पराजित किया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए हैं जो क्रिकेट के इतिहास में किसी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी तेज गेंदबाज ने 700 विकेट नहीं लिए हैं लेकिन जेम्स एंडरसन पहले गेंदबाज के रूप में इस उपलब्धि को अपने नाम किया।