गाजीपुर
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

जखनियां (गाजीपुर)। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वर्मा ने इसे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला जन-अभियान बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत सभी नागरिकों को 15 अगस्त तक अपने आवास पर तिरंगा फहराने का अधिकार दिया गया है। वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि 15 अगस्त की शाम तिरंगे को ससम्मान उतारें और उसके अपमान से बचाव करें।
Continue Reading