सियासत
भाजपा-महायुति के गति के साथ महाराष्ट्र कर रहा प्रगति : नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिये संवाद करते हुए महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस सरकार के कार्यों से काफी प्रभावित हैं और चाहते हैं कि यह सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जहां भी वह गए लोगों का स्नेह और समर्थन महसूस किया। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में अब यह भावना गूंज रही है कि “भाजपा-महायुति के साथ गति है और गति के साथ महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है।”प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग के सशक्तीकरण के लिए काम करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि महायुति सरकार और पिछली सरकारों के बीच बड़ा अंतर यह है कि उनकी सरकार सामूहिक प्रगति की कल्पना करती है जहां सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जब एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय कम जागरूक थे तब कांग्रेस ने अपनी राजनीति को मजबूत किया लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए कांग्रेस का प्रभुत्व खत्म होने लगा। अब कांग्रेस इन समुदायों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना ने न केवल बिजली के बिलों को शून्य कर दिया है बल्कि लोगों को बिजली के जरिये आय उत्पन्न करने में भी सक्षम बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के आखिरी दिनों में पूरी मेहनत से काम करने और हर बूथ पर रिकॉर्ड मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।