गोरखपुर
भाजपा नेता के पुत्र सहित सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

गोरखपुर। जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक अत्यंत भीषण सड़क हादसा हो गया, जिससे भाजपा नेता गंजू बर्मा के सुपुत्र आदर्श बर्मा की मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। भगवान पुर निवासी रोहन कनौजिया भी साथ में थे दीपावली के उल्लास के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे में दो बेकसूर युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भयानक टक्कर तीन वाहनों के बीच हुई। तेज रफ्तार से आ रही एक कार, एक बाइक और एक पिकअप आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दूर तक चीख-पुकार मच गई। सड़क पर कराहने की आवाजें सुनकर आस-पास के लोग तुरंत घरों से बाहर निकले और बचाव कार्य शुरू किया।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान कस्बा निवासी आदर्श और मोहन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पीपीगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा ओवरस्पीडिंग और सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ। टक्कर के बाद वाहन कई मीटर तक घिसटते चले गए। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे में शामिल वाहनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने पीपीगंज कस्बे की दिवाली की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया है। हर कोई स्तब्ध है कि आखिर कब थमेगी यह रफ्तार की लापरवाही।