सियासत
भाजपा के धर्मेंद्र सिंह ने विधान परिषद सदस्य के लिए किया नामांकन
चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह को भाजपा द्वारा विधान परिषद सदस्य पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और धर्मेंद्र सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सब एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं।

इस दौरान सोमवार को धर्मेंद्र सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए राजधानी पहुंचे। उन्हें राजेश राय, बांग्ला सिंह सहित दर्जनों लोगों ने लखनऊ पहुंचकर विशेष रूप से बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। धर्मेंद्र सिंह के नामांकन में चंदौली जिले से प्रकाश नारायण सिंह उर्फ निशु, बाबू रमेश राय, शरद बाबू शामिल रहें।
बता दें कि धर्मेंद्र सिंह, यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं आरडी मेमोरियल के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह के चाचा हैं। उन्होंने धर्मेंद्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

धर्मेंद्र सिंह ने काशी प्रांत के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी काशी पुस्तक’ का संपादन भी किया था, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत प्रभावित हुए थे। उनकी सक्रियता एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति लगाव और उसके वर्णन को देखते हुए भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उनके नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है। धर्मेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाने की सूचना गांव व क्षेत्र के लोगों में हुई तो उन्हें बधाई देने का तांता लग गया।
