वाराणसी
भाजपा की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केशरीपुर कार्यालय में हुई रणनीतिक बैठक

तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने बनाई बूथ स्तर की कार्य योजना
वाराणसी। रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय, केशरीपुर में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा एमएलसी व जिला प्रभारी अरुण पाठक मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने की।
बैठक के दौरान अभियान को लेकर जिला कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न स्तरों पर इसकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव और जनजागरूकता से जुड़ा अभियान है, जिसे हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर, जयप्रकाश दुबे, अश्वनी पांडेय और अपराजिता सोनकर सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ें और 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित करें।