चन्दौली
भागवत नारायण चौरसिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पीडीडीयू में हुआ भव्य स्वागत
चंदौली। जनपद के पीडीडीयू नगर के कुढ़े खुर्द में एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेता व राष्ट्रीय लोकदल काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट के आवास पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर केरल कोझीकोड न्यूज़पेपर एजेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भागवत नारायण चौरसिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने की खुशी में गगनभेदी नारों के साथ उनका सम्मान किया गया।
एनडीए नेता समर नाथ सिंह यादव ने कहा कि गरीबों, मजदूरों और शोषितों की आवाज को बुलंद करने वाले भागवत नारायण चौरसिया की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनना नगरवासियों के लिए गर्व की बात है। वहीं, भागवत नारायण चौरसिया ने अपने संबोधन में जनता के अपार स्नेह और समर्थन के प्रति आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उन्हें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत देता है।
इस सम्मान समारोह में काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट, जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी यादव, गोविंद लाल यादव, मुनव्वर अली, बकरीदन भाई और कमला केवट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।