मनोरंजन
भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
‘मेला’ की असफलता पर आमिर खान का खुलासा, कहा—यह फिल्म मैंने फैसल के लिए की थी
मुंबई। हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान ने पहली बार अपने भाई फैसल खान द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। आमिर खान ने इन आरोपों को लेकर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह उनके जीवन का दुर्भाग्य है और परिवार से जुड़े मामलों में संघर्ष सबसे कठिन होता है।
आमिर खान पिछले कुछ वर्षों से अपने भाई फैसल खान के साथ चले आ रहे मतभेदों को लेकर चर्चा में हैं। फैसल खान ने बीते वर्ष आमिर और उनके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना, अवैध रूप से घर में बंद रखने और प्रभाव का इस्तेमाल कर करियर को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद पहली बार आमिर खान ने खुलकर इस विषय पर बात की है।

आमिर खान ने कहा कि इंसान दुनिया से लड़ सकता है, लेकिन अपने ही परिवार से संघर्ष करना बेहद पीड़ादायक होता है। उन्होंने स्वीकार किया कि भाई के साथ रिश्तों में आई दरार ने उन्हें भीतर तक प्रभावित किया है। आमिर का यह बयान उस समय सामने आया है, जब फैसल खान ने यह कहा था कि उन्होंने परिवार के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं।
बातचीत के दौरान आमिर खान ने फिल्म मेला की असफलता पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन्होंने विशेष रूप से अपने भाई फैसल के लिए की थी। आमिर ने स्वीकार किया कि फिल्म के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने से उन्हें काफी निराशा हुई थी। उनका कहना था कि उनकी हर फिल्म उनके लिए बेहद मायने रखती है और ‘मेला’ की नाकामी का असर उन पर भी पड़ा था।

आमिर खान ने यह भी कहा कि फिल्म की असफलता फैसल के लिए जितनी कठिन थी, उतनी ही उनके लिए भी थी। पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट पर कड़ी मेहनत की थी, लेकिन अपेक्षित सफलता न मिलने से सभी लोग निराश हुए थे।
फैसल खान पहले यह आरोप लगा चुके हैं कि फिल्म ‘मेला’ के बाद ही दोनों भाइयों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज को 26 साल पूरे हुए हैं। फैसल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को बनने में करीब चार साल लगे थे और वह दौर उनके जीवन के लिए बेहद कठिन रहा।

फिल्म ‘मेला’ का निर्देशन धरम दर्शन ने किया था और यह 7 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान, फैसल खान और ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फैसल खान के अनुसार, फिल्म की योजना 1996 में शुरू हुई थी और उस समय आमिर उनके लिए फिल्मों के अवसर तलाश रहे थे। आमिर को लगा था कि अकेले फैसल को फिल्म मिलना मुश्किल होगा, इसलिए दोनों ने साथ में फिल्म करने का फैसला किया।
इस पूरे प्रकरण में आमिर खान का कहना है कि बीते अनुभवों ने उन्हें भावनात्मक रूप से गहराई से प्रभावित किया है, लेकिन वह इस विवाद को सार्वजनिक टकराव की बजाय संवेदनशीलता के साथ देखना चाहते हैं। फैसल खान के आरोपों और आमिर खान के जवाब के बाद यह पारिवारिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
