गोरखपुर
भाई के साथ विवाद पर बेटे सहित किया हमला, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबौली निवासी सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व राम राज यादव की तहरीर पर पुलिस ने भाई सुग्रीव यादव पुत्र स्व राम राज यादव और बेटा जय कपीस उर्फ अवनीश के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबौली निवासी सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व राम राज यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 3 नवम्बर को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब मैं ग्राम पंचायत डोमरैला में दूध लेने जा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर मेरे भाई सुग्रीव यादव अपने बेटे जय कपीस उर्फ अवनीश के साथ मिलकर रास्ते में मुझे घेर कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेन्द्र यादव को अस्पताल भिजवाया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
