गाजीपुर
भांवरकोल पुलिस ने छः वारंटियों को किया गिरफ्तार
भांवरकोल (गाजीपुर)। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भांवरकोल थाना पुलिस ने 6 नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने किया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में शामिल हैं गुड्डु पुत्र ईश्वर चन्द निवासी वीरपुर, मंजय राम पुत्र ईश्वर चन्द निवासी बीरपुर, संजय पुत्र ईश्वर चन्द निवासी बीरपुर, शिवशंकर पुत्र मंगलेश्वर निवासी गोडी, तुफानी पुत्र झिरु यादव निवासी वाठा और अमर चौधरी पुत्र गौरी शंकर चौधरी निवासी कबीरपुर कला। ये सभी विभिन्न धाराओं जैसे 323, 324, 504, 506, 147, 148, 452, 425, 427 आदि के तहत वारंट पर थे। गिरफ्तार वारंटियों को यायालय भेज दिया गया।
Continue Reading
