गाजीपुर
भांवरकोल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, कई गांवों में घुसा पानी

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र अभी बाढ़ की विभीषिका से उबरता नहीं दिखाई दे रहा है। समाचार लिखे जाने के समय गंगा नदी का बढ़ाव अभी भी जारी है। भांगड़ नाला वीरपुर गंगा नदी से पानी निकालकर धरमपुर, फिरोजपुर, पचासी, कठार, आम घाट, नकटी कोल, रानीपुर, फखनपुरा, कबीरपुर, कुंडेसर गांव तक पानी पहुँचा चुका है। धरमपुर और फिरोजपुर गांव तो नर से नारायण बन चुके हैं। लोगों को गांव से बाहर आवागमन के लिए धरमपुर के पास सरकारी नाव चलवाई जा रही है।
शेरपुर के मुबारकपुर ग्राम में गंगा का बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है और गांव धीरे-धीरे पानी से घिरने की स्थिति में है। गंगा का पानी अरार से ऊपर बह रहा है, इस कारण कटान आज नहीं हो पाया। शेरपुर सहित इसके सारे पुरवे पानी की चपेट में आ चुके हैं। शेरपुर के लोग अब बाहर आने के लिए पक्की सड़क का सहारा ले रहे हैं। सैकड़ों बीघे में किसानों द्वारा की गई खेती और सब्जियां, पहले आई बाढ़ से लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। खोने का बचा ही क्या है?