वाराणसी
भदैनी सामूहिक हत्याकांड : पांचों सदस्यों की तेरहवीं पर सांकेतिक पूजा संपन्न
वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद उनके दसवें के बारे में आसपास के लोगों को भी जानकारी नहीं हो पाई। इस बीच सोमवार को पांचों सदस्यों की तेरहवीं की सांकेतिक रूप से पूजा की गई लेकिन आसपास के लोग दूरी बनाए रहे। परिवार का छोटा भतीजा जुगनू, जो पुलिस की निगरानी में था अब दादी शारदा देवी के साथ रह रहा है।
हालांकि वह किसी से बात नहीं करता और घर के अंदर ही रहता है।भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुवेंद्र और गौरांगी की लाश पांच नवंबर को उनके घर में पाई गई थी। सभी की गोली मारकर हत्या की गई थी। राजेंद्र पर उसके छोटे भाई कृष्णा, उसकी पत्नी बबिता, पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता और एक चौकीदार की हत्या का आरोप था।
राजेंद्र और उसके परिवार की हत्या के बाद उसका बड़ा भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की लापता हो गया है।पुलिस का मानना है कि वारदात का मुख्य सूत्रधार विक्की ही है लेकिन अब तक उसे पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पुलिस का कहना है कि अगर विक्की हाथ लग जाए तो हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।
इस मामले की जांच में पुलिस ने राजेंद्र के घर के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की 1000 घंटे से अधिक की फुटेज की जांच की है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। बावजूद इसके पुलिस के लिए यह मामला अब तक एक रहस्य बना हुआ है।