गाजीपुर
भतौरा में खेल महाकुंभ संपन्न, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

धनंजय कुमार उर्फ डीके सर ने खेल को जीवन में लक्ष्य बनाने की दी सलाह
गाजीपुर। जिले के ग्राम-पोस्ट ‘भतौरा’ में खेल का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक जमानियां, सिंहासन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान के साथ किया। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर संघर्ष पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य संचालक धनंजय कुमार उर्फ डीके सर ने बच्चों को खेल को केवल मनोरंजन का साधन न समझने, बल्कि इसे जीवन में उतारने और इसे अपना लक्ष्य बनाने की सलाह दी।

इस महा आयोजन का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर किया गया। बच्चों और युवाओं ने आर्ट 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर रेस और कबड्डी के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें विजयी टीमों ने क्षेत्रीय गौरव को बढ़ाया।
साथ ही, लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने भाग लेकर यह साबित किया कि हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।