बलिया
भगवानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह चौकी अंतर्गत भगवानपुर गांव में जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मारपीट में घायल दो युवकों को परिजन तत्काल सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉ. कुशाग्र सिंह ने उनका इलाज किया। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के भी घायल अस्पताल पहुंच गए, जिनमें एक युवती, एक महिला और एक पुरुष शामिल थे।
महिला दर्द से तड़प रही थी, वहीं उसके साथ आई युवती जिसकी साड़ी खून और मिट्टी से सनी हुई थी, उसने अपना नाम सावित्री बताया।
सावित्री ने बताया कि यह पूरा विवाद जमीन को लेकर हुआ। उसकी मां बुरी तरह से घायल हैं और दर्द से कराह रही हैं, जबकि उसके पिता के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग दबी जुबान में पूरी घटना की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।