वाराणसी
भगतुपुर में बनेगा आंगनबाड़ी भवन, बच्चों को मिलेंगी शिक्षा-पोषण और खेलकूद की सुविधाएं

वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत भगतुपुर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण की शुरुआत की।
नए आंगनबाड़ी भवन पर 11 लाख 84 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब तक यह केंद्र सार्वजनिक भवनों में संचालित हो रहा था। नए भवन के तैयार होने के बाद बच्चों को शिक्षा, पोषण, मनोरंजन और खेलकूद की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में एडीओ (आईएसबी) हरहुआ रवि प्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव गौरव विश्वकर्मा और प्रधान प्रतिनिधि बंशराज यादव मौजूद रहे। इस दौरान बीडीओ ने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि भवन निर्माण से बाल विकास योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।