Connect with us

गाजीपुर

ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

Published

on

मनिहारी (गाजीपुर)। खंड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार के संरक्षण में शिक्षा क्षेत्र मनिहारी की ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मनिहारी के मरदानपुर ट्रैक पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय कटघरा के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्राथमिक स्तर—बालक वर्ग परिणाम
50 मीटर दौड़ में किशन (सुजनीपुर) प्रथम, दिनेश (मसऊदपुर) द्वितीय और आर्यन (मनिहारी) तृतीय रहे।
100 मीटर में सचिन (कटघरा) प्रथम, किशन (सुजनीपुर) द्वितीय तथा शिवम प्रजापति (पहेलियां) तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर में अंकित राजभर (नियांव) प्रथम, शिवम प्रजापति (पहेतिया) द्वितीय और अरशद (मसऊदपुर) तृतीय रहे।
400 मीटर में कविपाल (नियांव) प्रथम, निखिल (हंसराजपुर) द्वितीय तथा अर्शेल आलम (मसऊदपुर) तृतीय रहे।

प्राथमिक स्तर—बालिका वर्ग
50 मीटर में सालोनी (हंसराजपुर) प्रथम, राधिका (पहेतिया) द्वितीय और खुशी राजभर (मसऊदपुर) तृतीय रहीं।
100 मीटर में गुड़िया (हंसराजपुर) प्रथम, राधिका (पहेतिया) द्वितीय तथा शब्बा परवीन (मसऊदपुर) तृतीय रहीं।
200 मीटर में शिवानी गुप्ता (हंसराजपुर) प्रथम, प्रियांजली गुप्ता (नियांव) द्वितीय और सोनाली राजभर (गुरैनी) तृतीय रहीं।
400 मीटर में शिवांगी (नियांव) प्रथम, रंजना (हंसराजपुर) द्वितीय तथा रिया (सुजनीपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।

उच्च प्राथमिक स्तर—बालक वर्ग
100 मीटर में जय किशोर (चंद्र मौधिया) प्रथम, अंकुश राजभर (सुजनीपुर) द्वितीय और राजा बिंद (कटघरा) तृतीय रहे।
200 मीटर में जय किशोर (चंद्र मौधिया) प्रथम, आनंदपाल (कटघरा) द्वितीय तथा आकाश खरवार (सुजनीपुर) तृतीय रहे।
400 मीटर में मयंक यादव (हंसराजपुर) प्रथम, अंजनी राजभर (मनिहारी) द्वितीय और अंकुर कुमार (सराय गोकुल) तृतीय रहे।
600 मीटर में विकास पाल (कटघरा) प्रथम, मयंक यादव (हंसराजपुर) द्वितीय एवं समीर (सुजनीपुर) तृतीय स्थान पर रहे।

उच्च प्राथमिक—बालिका वर्ग
100 मीटर में प्रियंका बिंद (सराय गोकुल) प्रथम, रचना राजभर (मनिहारी) द्वितीय और अर्चना राजभर (मौधिया) तृतीय रहीं।
200 मीटर में मासूम (नियांव) प्रथम, रचना राजभर (मनिहारी) द्वितीय तथा अर्चना राजभर (मौधिया) तृतीय रहीं।
400 मीटर में खुशी राजभर (नियांव) प्रथम, प्रियंका चौहान (गुरैनी) द्वितीय तथा श्वेता कुमारी (कटघरा) तृतीय स्थान पर रहीं।
600 मीटर में मासूम राजभर (नियांव) प्रथम, पारो (कटघरा) द्वितीय और सालोनी (गुरैनी) तृतीय रहीं।

Advertisement

लंबी कूद—प्राथमिक स्तर
बालक वर्ग में कवि पाल (नियांव) प्रथम, दिव्यांशु बिंद (मसऊदपुर) द्वितीय और अनिकेत (मनिहारी) तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में सलोनी (हंसराजपुर) प्रथम, रिया (सुजनीपुर) द्वितीय और मसऊदपुर की छात्रा तृतीय रहीं।

लंबी कूद—उच्च प्राथमिक स्तर
बालक वर्ग में शमीर (सुजनीपुर) प्रथम, मोहम्मद सुबेब (नियांव) द्वितीय और अदिश राजभर (यूसुफपुर) तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में गुड़िया (हंसराजपुर) प्रथम, मासूम भारद्वाज (नियांव) द्वितीय तथा आकांक्षा (हंसराजपुर) तृतीय रहीं।

ऊँची कूद—उच्च प्राथमिक स्तर
बालक वर्ग में अमन मद्धेशिया (कटघरा) प्रथम, आनंद (नियांव) द्वितीय तथा शोएब (पहेतियां) और करन खरवार (मनिहारी) संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में मासूम भारद्वाज (नियांव) प्रथम, अंजनी (कटघरा) द्वितीय और रिया (सुजनीपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।

गोला फेंक—उच्च प्राथमिक स्तर
बालक वर्ग में योगेंद्र (सुजनीपुर) प्रथम, विकास (कटघरा) द्वितीय तथा मयंक यादव (हंसराजपुर) तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम, परिधि (मनिहारी) द्वितीय और मासूम (नियांव) तृतीय रहीं।

चक्का फेंक—उच्च प्राथमिक स्तर
बालिका वर्ग में आंचल कुमारी प्रथम, गरिमा (सुजनीपुर) द्वितीय तथा सिद्धि कुमारी (हंसराजपुर) तृतीय रहीं।
बालक वर्ग में रवि (नियांव) प्रथम, नंदन पाल (मनिहारी) द्वितीय तथा योगेंद्र कुमार (सुजनीपुर) तृतीय रहे।

Advertisement

प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर एवं ब्लॉक खेल प्रभारी संतोष कुशवाहा द्वारा किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page