Connect with us

वायरल

ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमशुल हुदा पर देशविरोधी गतिविधियों का आरोप, मदरसे और एनजीओ की मान्यता रद्द

Published

on

संतकबीर नगर में इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त मौलाना शमशुल हुदा खान के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच एजेंसियों का कहना है कि मौलाना ने विदेशी फंडिंग के माध्यम से भारत में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का प्रयास किया।

यूपी एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि वह ब्रिटेन में रहते हुए भारत में कई धार्मिक संस्थानों को फंड उपलब्ध कराता था। इन पैसों का इस्तेमाल धार्मिक कट्टरता फैलाने और संदिग्ध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में किया जा रहा था। जांच में यह भी पाया गया कि मौलाना के पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों से संपर्क थे।

प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके मदरसे और एनजीओ का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। साथ ही बैंक खातों और संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वह भारत में युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रभावित कर कट्टर विचारधारा फैलाने का काम कर रहा था।

वर्तमान में एटीएस टीम उसके नेटवर्क, फंडिंग स्रोतों और संभावित सहयोगियों की गहन जांच में जुटी हुई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page