वाराणसी
ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर बनी फिल्म का प्रमोशन, दर्शकों को किया भावुक
सारनाथ, वाराणसी। ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाइट हाउस के सभागार में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित फिल्म “ब्रह्मा सो विष्णु” का भव्य प्रमोशन किया गया। यह फिल्म तेलुगु निर्देशक मुप्पालानेनी शिवा के निर्देशन में बनी है और वन गॉड, वन वर्ल्ड, वन फैमिली प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई है।फिल्म में दादा लेखराज के राजसी जीवन से आध्यात्मिक यात्रा तक के सफर को दर्शाया गया है।
इसमें काशी में हुए दिव्य साक्षात्कार, कोलकाता की दिव्य अनुभूतियां और 1937 में सिंध, हैदराबाद से शुरू हुई संस्था की गतिविधियों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद संस्था के माउंट आबू स्थानांतरण और ब्रह्मा बाबा के सानिध्य में समर्पित बहनों व भाईयों की त्याग और तपस्या की झलकियां दर्शकों को भावुक कर देती हैं।
फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र. कु. सुरेंद्र दीदी के साथ राजयोगी ब्र. कु. दीपेंद्र, राज्यमंत्री राम प्रकाश दुबे, ममता यादव, डॉ. के. पी. जायसवाल, बी. के. राधिका, चंदा, वंदना, तापोशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तापोशी बहन ने किया, स्वागत विपिन भाई ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बी. के. दीपेंद्र भाई ने किया।