वाराणसी
ब्यूटी पार्लर के बाहर से साइकिल चोरी

सारनाथ (वाराणसी)। स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर चौकी से चन्द्र दूरी पर स्थित एक लेडीज ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पूनम पाल निवासी सरिया दो की साइकिल चोरों द्वारा बुधवार सुबह चुरा ली गई। पूनम ने बताया कि वह सुबह 11:30 बजे रोजाना की भांति पार्लर में काम करने के लिए आयी और पार्लर के बाहर साइकिल खड़ी कर उसमें ताला लगा दी। साइकिल पिंक कलर की लेडिज साइकिल थी। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकली तो देखी साइकिल जहां पर वह खड़ा की थी वहां से गायब थी।
इस पर तत्काल उसने इसकी सूचना स्थानीय चौकी पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आशापुर चौकी के दीवान विनोद कुमार ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला शुरू कर दिया है। अभी तक चोरों का पता लगाने में कोई सफलता नहीं मिली है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से लोगों में दहशत है। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि बहुत जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा, छानबीन की जा रही है।