राष्ट्रीय
बोले सीएम योगी ‘सपा-बसपा वाले अंधेरे में संसाधनों पर डालते थे डाका इसलिए नहीं देते थे बिजली
हमीरपुर| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हमीरपुर जिले के राठ पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले सपा, बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे इसलिए बिजली नहीं देते थे। वह रात के अंधेरों में यहां के संसाधनों पर डकैती डालते थे इसलिए बिजली नहीं देते थे लेकिन आज चोरी-अराजकता नहीं है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में विपक्षी नेता नज़र नहीं आ रहे थे। सरकार ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। जिस तरह आपने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में भरकर हमेशा के लिए राजनीति से ख़ारिज कर दिया है वैसे ही हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में भरकर बंद कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के समय मुफ्त राशन दिया। 2017 के पहले यही राशन SP के गुर्गे खा जाते थे या बहनजी का हाथी डकार जाता था। बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे उत्तर प्रदेश के गरीबों का राशन उसमें समा जाए तभी उसका पेट न भरे।
सीएम ने कहा कि आज प्रदेश की बेटियां सुरक्षित हैं। बिना भय, आतंक के स्कूल जा सकती है। पांच साल पहले बुंदेलखंड में पेशेवर अपराधी और माफिया हावी थे। डकैतों का समानांतर साम्राज्य चल रहा था लेकिन पांच साल के अंदर 2017 में बीजेपी ने आपसे जो कहा था उसे करके दिखाया है। पांच साल पहले जहां माफिया-भूमाफिया हावी थे आज वहां मेरी सभा से पहले यहां के नौजवानों ने एक बुल्डोजर भी लाकर सामने खड़ा दिया है। ये बुल्डोजर विकास का प्रतीक भी है और माफियाओं की अनैतिक कमाई पर चलाने का प्रतीक भी है।
कहा कि मुझे बताया गया है यहां स्वामी ब्रह्मानंद जी के नाम पर जो महाविद्यालय है उसे विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं। हमारे पास दोनों तरह की स्कीम है। यदि प्रबंध समिति के पास 20 एकड़ जमीन हो और वो इसके लिए आवेदन करें तो उनको कोई देर नहीं लगेगी। सरकार ने पहले ही नियम बना दिए हैं। यह कोई सपा-बसपा की सरकार नहीं कि कोई लेन-देन हो। यहां पर तो पारदर्शी योजनाएं हैं। दूसरा तरीका है कि सरकार यहां पर विश्वविद्यालय का निर्माण करे लेकिन उसके लिए महाविद्यालय को अपनी सम्पत्ति सरकार को देनी होगी। सीएम ने कहा कि दोनों में से कोई भी रास्ता तय कर लें, सरकार भरपूर मदद करेगी।