Connect with us

पूर्वांचल

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ : कोई भी लड़की अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती

Published

on

लखनऊ। कर्नाटक के हिजाब विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जहां इस मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में बड़ी बात कही है। सीएम ने कहा कि ‘मुस्लिम महिलाओं पर जबरन हिजाब थोपा जाता है और कोई भी अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनता।’

“कोई भी लड़की अपनी पसंद से हिजाब नहीं पहनती है”

इंडिया टुडे टीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कोई भी लड़की अपनी पसंद से हिजाब नहीं पहनती है। क्या महिलाओं ने कभी अपनी पसंद से ट्रिपल तालक का स्वीकार किया था?”

मैंने उनके आंसू देखे हैं…

“उन बेटियों और बहनों से पूछें। मैंने उनके आंसू देखे हैं … जब उन्होंने अपनी पीड़ा के बारे में बात की, तो उनके रिश्तेदार आंसू बहा रहे थे,” जौनपुर की एक महिला तीन तलाक को खत्म करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने आई थीं तो उन्होंने जो बात कही थी वो दिल कचोटने वाला था।”

Advertisement

उन्होंने बताया कि ‘वो तीन बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हुई थी लेकिन उसके पति ने तीन तलाक कहकर उसे छोड़ दिया था। उसकी जिंदगी बर्बाद करके चला गया था। उसकी हालत देखकर हमने प्रण किया कि अब हम दोनों भी शादी नहीं करेंगे। तो जिस तरह से तीन तलाक को महिलाएं सह रही थीं, वैसे ही हिजाब का भी दर्द महिलाएं सह रही हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं भगवा वस्त्र धारण करता हूं, ये मुझे पसंद है लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं इसे सब पर थोप दूं। मैंने किसी भी अधिकारी पर इसे पहनने का जोर नहीं डाला। क्या मैं अपने कार्यालय में सभी को भगवा पहनने के लिए कह सकता हूं?या क्या मैं अपनी पार्टी के सभी को भगवा पहनने को कह सकता हूं? मैं नहीं कर सकता। सभी को स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन यदि कोई हो संस्था है तो हर किसी को उस संस्था के अनुशासन का पालन करना चाहिए लेकिन तालिबान सोच के कुछ लोग गजवा-ए-हिंद का सपना देख रहे हैं तो मैं बता दूं कि उनका ये का सपना “कयामत” तक भी पूरा नहीं होगा।’

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page