खेल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में दिखाया दमखम, बुमराह ने लिये तीन विकेट

मेलबर्न। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस ऐतिहासिक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्नस लाबुशेन (72), उस्मान ख्वाजा (57) और सैम कोंस्टास (60) ने अर्धशतक लगाकर मजबूत शुरुआत दी। दिन के अंत में स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं, जबकि पैट कमिंस 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। इसके अलावा, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए। सैम कोंस्टास ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि सैम बोलैंड की टीम में वापसी हुई।
भारतीय टीम में बदलाव
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया। मैच का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, जहां ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम जल्दी विकेट निकालकर वापसी की कोशिश करेगी।