Connect with us

वाराणसी

बैजनाथ सिंह और डाक्टर अशोक सिंह आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बनने से कैरम जगत में हर्षोल्लास

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डाक्टर अशोक सिंह को कल दिल्ली में सम्पन्न हुये आल इन्डिया कैरम फेडरेशन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गय है ।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व की आल इन्डिया कैरम फेडरेशन की कमेटी में बैजनाथ सिंह सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट और डाक्टर अशोक सिंह एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रहे ।
उक्त जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह ने बताया कि खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 70 वर्ष की आयु सीमा पार हो जाने के कारण श्री बैजनाथ सिंह को कैरम खेल के उन्नयन में उनके अतुलनीय योगदान के चलते फेडरेशन की पहली कार्यकारणी की बैठक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रुप में मनोनीत करते हुये उन्हें फेडरेशन की अनुशासन समिति का चेयरमैन भी बनाया गया है, साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वालेशिक्षा और चिकित्सा जगत के सशक्त हस्ताक्षर वाराणसी के डाक्टर अशोक सिंह को कैरम खेल के.विकास में दशकों से उनके द्वारा किये जाने वाले महत्तम योगदान को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें भी तीसरी बार आल इन्डिया कैरम फेडरेशन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया है, जिनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा ।
उत्तर प्रदेश कैरम जगत की इन दोनों हस्तियों को आल इन्डिया कैरम फेडरेशन द्वारा दिये गये सम्मान और समायोजन के लिये
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह डॉ अंशु सिंह, विजय शंकर मेहता, इश्तियाक अहमद, राकेश बेदी, एन0के0जायसवाल, अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक सिंह, अतिकुर्हमान, प्रदीप निगम कार्यकारिणी सदस्य सुमन गिनोडिया,पद्म सौरभ सिंहारिया , एस0के0श्रीवास्तव, अश्विनी चकवाल, रवि आर्या , ईमरान अहमद, धर्म दर्शन, वाराणसी कैरम एसोसिएशन के संदीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, रेणुका राय , आनन्द मिश्रा,मोहम्मद अजमल मोहम्मद अरशद ,अशोक कुमार पाण्डेय, भूपेंद्र प्रताप सिंह,आनंद शुक्ला, मोहम्मद अजमल, प्रेम दूबे , प्रसाद ,झुनझुन गुप्ता, कामना गुप्ता , विनोद यादव , कलिमुर्हमान, प्रशांत कुमार,नमन्तसा इकबाल , गौरव गुप्ता,अंजली केशरी, ब्योम प्रकाश मानव, सोयेबरजा,आदि ने दोनों के चयन पर फेडरेशन नेतृत्व को बधाई और धन्यवाद दिया है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page