गाजीपुर
बैंक में महिला जेबकतरी ने सर्राफा व्यवसायी के बैग से उड़ाये 50 हजार

गाजीपुर। नंदगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में इन दिनों महिला जेबकतरी गिरोह का आतंक बना हुआ है। नंदगंज बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी अनिल बरनवाल के साथ ऐसी ही एक घटना घटित हुई, जब बैंक से रुपये निकालने के बाद लौटते समय एक महिला जेबकतरी ने उनके बैग से 50 हजार रुपये की गड्डी साफ कर दी।
व्यवसायी ने बैंक से कुल 3.50 लाख रुपये की निकासी की थी। बाहर निकलते समय बैंक के मुख्य गेट पर दो लड़कियों और एक अधेड़ महिला ने बड़ी चालाकी से उनका पीछा करते हुए इस घटना को अंजाम दिया। बैग में ब्लेड से चीरा लगाकर कुछ ही सेकेंड में 500 के नोटों की एक गड्डी उड़ा ली गई। घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
अनिल बरनवाल को घर पहुंचकर रुपये मिलाते समय 50 हजार की गड्डी गायब मिली। संदेह होने पर वे तत्काल बैंक लौटे और शाखा प्रबंधक से संपर्क किया। जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें साफ नजर आया कि कैसे सफेद कपड़ों में दो युवतियां और एक महिला ने वारदात को अंजाम दिया।
बैंक सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह पहले भी इस शाखा में सक्रिय रह चुका है। कुछ दिन पूर्व इसी बैंक में भीड़ का फायदा उठाकर दो-तीन महिलाओं ने एक महिला ग्राहक की जेब से रुपये उड़ा दिए थे। वह घटना भी सीसीटीवी में दर्ज हुई थी।
बैंक के शाखा प्रबंधक विनय प्रकाश यादव ने पिछली घटना के बाद गार्डों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था, लेकिन इस घटना ने फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, बैंक में तैनात पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता भी उजागर हुई है। ग्राहकों का कहना है कि पुलिसकर्मी बैंक में ड्यूटी के बजाय अंदर बैठकर झपकी लेते नजर आते हैं, जिससे जेबकतरी गिरोह को खुली छूट मिल रही है।