गाजीपुर
बैंक और संदिग्ध स्थानों पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

गाजीपुर। जनपद में शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई की गई। जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों तथा संवेदनशील व संदिग्ध स्थलों पर पहुंचकर सघनता से जांच-पड़ताल की।
इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की भी बारीकी से जांच की गई। वहीं, आमजन को धोखाधड़ी, जालसाजी व ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से लेन-देन करने से पूर्व सतर्क रहें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए पुलिस द्वारा नागरिकों को निडर होकर अपने कार्यों में संलग्न रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।