गाजीपुर
बेसिक शिक्षा परिषद् मनिहारी के छात्रों ने 71वीं बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में लहराया परचम
जौनपुर/ गाजीपुर । 71वीं बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक मनिहारी का प्रतिनिधित्व करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद् मनिहारी के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया और जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के परिसर में किया गया, जिसमें बच्चों एवं उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त वर्तमान ग्राम प्रधान लाल बहादुर राम ने बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए। ये छात्र-छात्राएं 13 से 14 दिसम्बर तक जौनपुर में आयोजित मण्डलीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के इन्चार्ज प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुशवाहा, सहायक अध्यापक रामलखन यादव, मनोज प्रजापति, शिक्षक सुबोध यादव, यशवंत कुमार, खो-खो प्रशिक्षक अमित कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक रविकांत भारती, बी.आर.सी. सहायक रवि कुमार और विजय यादव सहित कई अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे।