वायरल
बेटे ने मगरमच्छ से भिड़कर बचायी पिता की जान

आगरा। जिले में एक 10 वर्षीय बच्चे ने अपनी बहादुरी से सभी को चौंका दिया। बासौनी थाना क्षेत्र के गांव झरनापुरा में शुक्रवार दोपहर चंबल नदी में चरवाहा वीरभान मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया। वह पानी भरने गया था, तभी नदी के भीतर छिपे मगरमच्छ ने उसका पैर जबड़े में दबा लिया और पानी में खींचने लगा।
वीरभान के साथ मौजूद उसका बेटा अजयराज और बेटी किरन किनारे खड़े थे। जैसे ही अजयराज ने देखा कि मगरमच्छ उसके पिता को गहरे पानी में खींच रहा है, उसने बिना डरे बबूल की मोटी लकड़ी उठाई और मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ 10-12 वार कर दिए। मगरमच्छ ने मजबूरी में वीरभान का पैर छोड़ दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि मगरमच्छ की काट से वीरभान की एक अंगुली चली गई और पैर में गहरे घाव हो गए।
ग्रामीणों ने तुरंत घायल को बाह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अजयराज, जो कि चौथी कक्षा में पढ़ता है, उसने बताया कि वह जानता था कि अगर कुछ नहीं करता तो उसके पिता नहीं बचते। उसने बिना अपनी जान की परवाह किए मगरमच्छ पर हमला किया। बेटे की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।