गाजीपुर
बेटे को बचाने में मां की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

कासिमाबाद (गाजीपुर)। जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही दो दबंग युवकों ने पैसे की मांग को लेकर विधिचंद्र प्रजापति से मारपीट शुरू कर दी। पैसे देने से इनकार करने पर युवकों ने विधिचंद्र को गाली-गलौज करते हुए पीटा।
हमले के दौरान विधिचंद्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। बेटे को अचेत देख उसकी मां मंशा देवी (50) उसे बचाने के लिए दौड़ीं। इस दौरान हमलावरों ने मंशा देवी पर जानलेवा हमला किया। सिर पर गंभीर चोट आने से मंशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
कासिमाबाद कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। परिवार में मातम और कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी दबंगों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।