अपराध
बेंगलुरु में फ्रिज में मिला महिला का शव, पूर्व पति ने अशरफ पर जताया शक
बेंगलुरु में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। बेंगलुरु में एक फ्लैट में फ्रिज में 29 साल की महिला का शव 30 टुकड़ों में मिला है। बदबू आने पर पड़ोस के लोगों ने महिला की मां और भाई को फोन किया था। जिसके बाद मर्डर का मामला सामने आया था। पुलिस को अब पता लगा है कि महिला की हत्या में अशरफ नाम के व्यक्ति का हाथ है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
महालक्ष्मी के पूर्व पति हेमंत दास ने इस हत्या के पीछे अशरफ नामक एक व्यक्ति का हाथ होने का संदेह जताया है, जो नेलमंगल में एक सैलून में काम करता था। हेमंत ने बताया कि, महालक्ष्मी का अशरफ से अवैध संबंध था और उन्होंने अशरफ के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस भी दर्ज कराया था। हेमंत का दावा है कि अशरफ ने महालक्ष्मी को ब्लैकमेल कर कई बार परेशान किया था। अशरफ उत्तराखंड का रहने वाला है।
हेमंत ने कहा, मुझे अप्रैल-मई 2023 के दौरान महालक्ष्मी और अशरफ के संबंधों के बारे में पता चला। मैंने इसके बाद महालक्ष्मी से दूरी बना ली थी और 9-10 महीने से उससे कोई संपर्क नहीं किया। हेमंत ने यह भी बताया कि महालक्ष्मी ने नेलमंगल पुलिस स्टेशन में अशरफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई बातचीत नहीं हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंची है। वहीं, महालक्ष्मी का शव जिस फ्रिज से बरामद किया गया था उसको जांच के लिए सोमवार को भेजा गया है। मृतक महिला मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट फैशन फैक्ट्री में टीम लीडर के रूप में काम करती थी। वह व्यालिकावल स्थित जी+ 3 बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अकेली रहती है।
महालक्ष्मी की 5 साल पहले हुई थी शादी –
मूल रूप से नेपाल की रहने वाली महालक्ष्मी की शादी पांच साल पहले हेमंत दास नामक व्यक्ति से हुई थी। दंपति का एक चार साल का बच्चा भी है। हालांकि, उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और महालक्ष्मी बेंगलुरु में अलग रहने लगी थीं। वह एक मॉल में सेल्सपर्सन के तौर पर काम कर रही थीं और अपने पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं।
श्रद्धा जैसा महालक्ष्मी हत्याकांड़
बता दें कि महालक्ष्मी हत्याकांड़ की तुलना 18 मई 2022 को दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या से की जा रही है। पूनावाला ने वॉल्कर का गला घोंट दिया, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। फिर धीरे-धीरे कई हफ्तों तक शहर में इधर-उधर फेंकता रहा।