राज्य-राजधानी
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत
गुजरात के आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। एक अन्य मजदूर के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है और उसे ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटना के बारे में आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक जी. जी. जसानी ने बताया कि वासद क्षेत्र में चल रहे इस प्रोजेक्ट के दौरान लोहे की जाली गिरने से 3-4 मजदूर दब गए थे। हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है। एक अन्य मजदूर के फंसे होने की संभावना है, और उसे बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 12 पुलों का निर्माण पूरा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो चुका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने हाल ही में नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल बनाकर प्रोजेक्ट में एक और सफलता दर्ज की है।
508 किलोमीटर लंबा बुलेट ट्रेन गलियारा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कुल 508 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 352 किलोमीटर का हिस्सा गुजरात और 156 किलोमीटर का हिस्सा महाराष्ट्र में है। इस परियोजना के तहत मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, और आणंद समेत 12 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।