पूर्वांचल
बुलेट छोड़ भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। जिले के थाना कोतवाली बदलापुर क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर स्थित ऊदपुर गेल्हवा गांव में बीती रात बुलेट सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक के गले से चेन छीन ली। बदमाश जब मौके से भाग रहे थे, तब व्यवसायी ने उनकी बुलेट खींचकर गिरा दी। खुद को घिरता देख बदमाश बुलेट छोड़कर पैदल भागने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार, ऊदपुर गेल्हवा गांव के पूर्व प्रधान और अंशिका रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश बुलेट स्टार्ट कर बैठा रहा, जबकि दूसरा मिठाई खरीदने के बहाने दुकान पर आया। जैसे ही तिवारी मिठाई का वजन कर रहे थे, बदमाश ने पीछे से चेन छीन ली और भागने की कोशिश की। दुकानदार ने भी तेजी दिखाते हुए बदमाशों की बुलेट खींची, जिससे वे से गिर गए और मौके की नजाकत देख भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेट मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
