वाराणसी
बुद्ध की धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा पर विशेष कवर का विमोचन
वाराणसी। केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान में सोमवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा भगवान बुद्ध की धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा पर आधारित विशेष कवर का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में बुद्ध के शांति, करुणा और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के कुलपति वांगचुक दर्जे नेगी ने कहा, “बुद्ध की धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा प्रकृति के नियमों और मानव जीवन के संतुलन को दर्शाती है। यह मुद्रा आध्यात्मिक चेतना और शांति का प्रतीक है।
“वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव ने अपने संबोधन में कहा “भगवान बुद्ध ने युद्ध से विरत रहने और मानवता के लिए अहिंसा, करुणा और शांति का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा दिखाती हैं।”जम्मू द्वीप बौद्ध मठ के प्रभारी भिक्षु के सुमेध थेरो ने भारत को भगवान बुद्ध का सम्मान करने वाला महान देश बताया।
उन्होंने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं मानवता को जोड़ने का कार्य करती हैं और हमें उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने विशेष कवर विमोचन करते हुए बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह विशेष कवर बुद्ध के विचारों और दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।
कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित कई विद्वान, शोधार्थी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भगवान बुद्ध के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली।