वाराणसी
बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी मिर्जामुराद पुलिस के चढ़ा हत्थे

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में बीते 15 जुलाई को एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को मेहंदीगंज अंडरपास से मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बीते 15 जुलाई को तुलसा देवी (उम्र 65 वर्ष) भिखारीपुर स्थित अपनी दुकान पर बैठी थीं, तभी घात लगाए दो बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर मेहंदीगंज अंडरपास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी के पास से लूट का एक मंगलसूत्र लॉकेट और बाइक बरामद हुई है। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।