चन्दौली
‘बीमा सखी’ योजना महिलाओं के लिए वरदान : सुरेन्द्र केशरी

चंदौली। बेरोजगार महिलाओं और गृहणियों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना वरदान साबित हो रही है। बीमा सखी बेरोजगार युवतियों व गृहणियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कई लाभपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए।
उक्त बातें शुक्रवार को एक भेंटवार्ता के दौरान नगर पंचायत के नेगुरा गेट के समीप स्थित केशरी इंश्योरेंस कंसलटेंसी के चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर एलआईसी, सुरेन्द्र केशरी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बीमा सखी में जुड़ने के लिए हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस योजना से प्रत्येक महिला जुड़ सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसी महिलाएं जो प्राइवेट सेक्टर में काम करती हो इसके अलावा गृहणी भी इसका लाभ प्राप्त कर सकती है। योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह सात हजार रूपए का स्टाइपेंड के साथ आकर्षक कमीशन भी दिया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर महिलाओं को देश भ्रमण का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए महिलाओं व गृहणियों की न्यूनतम शिक्षा हाईस्कूल पास जरूरी है।
सुरेन्द्र केशरी ने बताया कि जीवन बीमा निगम में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग योजना संचालित किया जा रहा है। इसमें वर्तमान में बच्चों की उच्च शिक्षा व बिटिया की शादी की योजना का लाभ फायदेमंद साबित होगा। साथ ही इस योजना में युवाओं को भविष्य में पेंशन की गारंटी भी दी जाती है। इस समय पेंशन के रूप में हमारे यहां काफी पापुलर प्लान जीवन उत्सव चल रहा है। इसमे बीमा धन का 10 % जिंदगी भर पेंशन के अलावा परिवार को सुरक्षा व एक फंड भी रिफंड किया जाता है।
उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम प्रत्येक वर्ग के हित में योजना संचालित कर रही है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। बीमा सखी योजना से जुड़ने के लिए नगर पंचायत के नेगुरा गेट के समीप केशरी इंश्योरेंस कंसलेंटेंसी पर सम्पर्क कर सकते है।