गाजीपुर
बीमार बंदियों के लिए उचित चिकित्सा सुविधा करें सुनिश्चित : विजय कुमार

जिला कारागार, वृद्धाश्रम और वन स्टॉप सेंटर का सचिव ने किया औचक निरीक्षण
गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा जिला कारागार, गाजीपुर, वन स्टॉप सेंटर और वृद्धाश्रम, लडगपुर छावनी लाइन का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत और अन्य समस्याओं के बारे में बात की और उनके अधिकारों के बारे में उचित दिशा-निर्देश दिए। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 671 बंदी निरूद्ध हैं, जिनमें 581 पुरुष, 30 महिलाएं, 7 महिला बंदियों के साथ 7 बच्चे और 60 अल्पवयस्क शामिल हैं।
बंदियों को जेल में भोजन की नियमित व्यवस्था की गई है – सुबह ब्रेड और चाय, दोपहर में रोटी, चावल, अरहर की दाल, सब्जी (आलू, मूली, पालक) और सायं रोटी, चावल, चना की दाल, सब्जी (आलू, पालक)।
विजय कुमार ने जेल के बंदियों की समस्याओं को समझने के लिए बातचीत की और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बीमार बंदियों के लिए उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए और जेल लीगल क्लीनिक को सक्रिय रखकर समय पर विधिक सहायता प्रदान की जाए।
इसी प्रकार, उन्होंने वृद्धाश्रम अधीक्षिका को निर्देशित किया कि बुजुर्गों को अधिक गुणवत्तापूर्ण भोजन और धर्मानुसार अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की वास्तविक जरूरतों को समझने और उन्हें आवश्यक वस्त्र, भोजन और चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कोई भी बुजुर्ग उत्पीड़न अथवा परेशानी का उल्लेख नहीं किया गया। सचिव ने साफ-सफाई, मच्छररोधी छिड़काव, स्वास्थ्य जांच और वृद्धजनों के लिए आवश्यक वस्त्र, कंबल व अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की।