Connect with us

पूर्वांचल

बीजेपी पर बरसेगी धनंजय सिंह की कृपा, समर्थकों से की खास अपील

Published

on

जौनपुर। पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय की कृपा आखिरकार बीजेपी पर बरस ही गई। तमाम उठा-पटक और अटकलों के बाद धनंजय सिंह ने बीजेपी का समर्थन कर ही दिया। जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह और मछली शहर से बीपी सरोज को चुनावी मैदान में उतारा है। अब धनंजय सिंह के समर्थन के बाद इन दोनों नेताओं के पक्ष में वोटों की बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि धनंजय सिंह ने पहले ही कहा था, “जौनपुर से जीतकर संसद वही जाएगा जिसे हम चाहेंगे। हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है।”

अब बीजेपी के रास्ते के सारे रोड़े खत्म होते नजर आ रहे हैं और कृपाशंकर की जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन यह तो समय ही बताया कि जीत किसकी होगी‌ ?

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों संग बैठक में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। देर शाम क्षेत्र के शेरवा स्थित आझू राय इंटर कालेज पर आयोजित जन बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने पहले समर्थकों से उनकी राय जानी और अंतिम में अपनी बात रखी। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों को बताया कि, “उनके साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। वे 2002 से सत्ता पक्ष का विरोध झेल रहे हैं। टिकट कटने पर साथीगण आहत थे लेकिन यह सब राजनीत का संग है। राजनीति में हमेशा पक्ष और विपक्ष रहा है। सदन में भी किसी फैसले पर या तो हम पक्ष में वोट करते हैं या विपक्ष में। यहां तटस्थ रहने की स्थिति नहीं होती।”

धनंजय सिंह ने मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, “दोनों ही बहुत ही सशक्त और प्रतिभाशाली नेता हैं। बीजेपी की सरकार मजबूत और पारदर्शी निर्णय लेने वाली सरकार काम कर रही है। विगत 10 वर्षों में सरकार ने सर्व साधारण के कल्याण के लिए अच्छे निर्णय लिए हैं। विदेशों में भी देश का गौरव बढा है।” उन्होंने आगे कहा कि, “अब वे चुनाव से हट गए हैं लेकिन आप देखे की कौन कौन यहाँ से चुनाव में प्रत्याशी है।”

अंततः उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में खुला समर्थन देते हुए उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील किया। उनकी इस घोषणा पर वहाँ जय श्रीराम के नारे लगने लगे। प्रारम्भ में जिले व जिले के बाहर से बड़ी संख्या में आए समर्थकों में से कुछ ने उनके साथ हर स्थिति में चलने का वायदा किया तो कुछ ने सरकार की नीति पर भी टिप्पणी किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page